उद्योग, पशुपालन, वाणिज्यिक कर तथा महिला अधिकारिता विभाग में ढाई हजार से ज्यादा पदों के लिए होगी सीधी भर्ती
लॉयन न्यूज,बीकानेर। चुनावी साल में राज्य सरकार ने युवा मतदाताओं को राजी करने के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने उद्योग, पशुपालन, वाणिज्यिक कर तथा महिला अधिकारिता विभाग में बंपर सीधी भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड ने इन सभी विभागों में ढाई हजार से अधिक विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इससे बेरोजगारों मेंं खुशी की लहर दौड़ गई है।

विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने इन नौकरियों की कोचिंग करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सरकार ने सबसे ज्यादा पशुधन सहायक के 2077 पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं। पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पद के लिए बारह अप्रेल से ग्यारह मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में सीनियर सैकंडरी तथा पशुधन सहायक का एक या दो वर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने के पात्र होंगे।
उद्योग विभाग में कुल 97 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें उद्योग प्रसार अधिकारी के साठ, उद्योग निरीक्षक के तेरह, आर्थिक अन्वेषक के तेरह, हथकरघा निरीक्षक के आठ, लवण निरीक्षक के पांच पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च से 20 अप्र्रेल तक आवेदन किया जा सकेगा।

सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग में टैक्स असिस्टेंट के 162 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इन पदों पर कम्प्यूटर साइंस में बीटेक, डिप्लोमाधारक उम्मीदवार 19 अप्रेल से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन सकेंगे। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस/ एप्लीकेशन/ आईटी/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री या कंप्यूटर साइंस/ एप्लीकेशन में पॉलीटेक्निक डिप्लोमा या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

इस पद पर सिर्फ महिलाओं को मौका
इसी प्रकार सरकार ने महिला अधिकारिता विभाग में महिला सुपरवाइजर के 180 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन करने की पात्र होंगी। आवेदन करने वाली महिलाओं का किसी भी संकाय में स्नातक और हिंदी मेें कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। महिला सुपरवाइजर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच अपे्रेल से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तारीख चार मई निर्धारित की गई है।