बस की चपेट में आई मोटरसाईकिल
लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके के गांव जलौकी के बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इन लोगों ने जलौकी से मोटरसाइकिल रवाना की ही थी, इसी दौरान श्रीगंगानगर की तरफ से आ रही बस ने इन्हें टक्कर मार दी। इससे तेज धमाका हुआ और मोटरसाइकिल बस के नीचे जा घुसी। बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इनमें एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। उनका श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हादसा श्रीगंगानगर से रावला के लिए रवाना हुई लोकपरिवहन की बस और मोटरसाइकिल के बीच हुआ। लोकपरिवहन बस दोपहर में श्रीगंगानगर से रावला के लिए रवाना हुई। बस पदमपुर से रायसिंहनगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जलौकी बस स्टैंड से एक ही बाइक पर सवार तीन युवक भागीराम (26) पुत्र प्रभुराम, गांव 38 आरबी का पालसिंह (45) पुत्र बलवीरसिंह और जलौकी का पंकज उर्फ रिंकू (30) पुत्र बंसीलाल जलौकी से पदमपुर की तरफ जाने को रवाना हुए। इन लोगों ने बाइक घुमाया। इस दौरान युवकों को पदमपुर की तरफ से आ रही लोकपरिवहन बस का अनुमान नहीं लग पाया और इससे पहले की मोटरसाइकिल पूरी तरह घूम पाती यह बस की चपेट में आ गई। इससे मोटरसाइकिल बस के नीचे जा घुसी जबकि तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। तीनों को पहले पदमपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया और फिर वहां से श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। घायलों को पहले पदमपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाने के दौरान जलौकी के भागीराम पुत्र प्रभुराम की मौत हो गई। जबकि पालसिंह और पंकज को श्रीगंगानगर रैफर किया गया। श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में दोनों का इलाज शुरू कर दिया गया है। भागीराम का शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है।