लॉइन न्यूज, बीकानेर। बॉलीवुड लगातार ऐसी फिल्में ला रहा है जो देश में विवादों का कारण बनती है। 2018 में संजय लीला भंसाली की पदमावत को राजस्थान सहित पूरे देश के राजपूतों का भारी विरोध झेलना पड़ा था। वहीं 2019 में आने वाली कुछ फिल्में विवादों में फंस चुकी है। जिसमें मुख्य रूप से अनुपम खेर अभिनीत “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” , प्रीति झिंगियानी अभिनीति “द पुष्कर लॉज” व कंगना रनौत अभिनीति “मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी” शामिल है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की जीवनी पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर पूरे देश में विवाद चल रहा है। कांग्रेस इसका पूरी तरह से विरोध कर रही है। तो वहीं प्रीति झिंगियानी अभिनीत द पुष्कर लॉज जातिगत विवाद में घिर चुकी है। यह फिल्म राजस्थान के तीर्थ पुष्कर पर आधारित है। जिसमें बताया गया है कि कैसे नशे सहित जिस्म फरोशी का व्यापार इस पवित्र तीर्थ में संचालित हो रहा है। इस फिल्म लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से पुष्कर के पुरोहित समाज से संंबंधित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पुरोहित समाज को निशाना बनाया गया है। इस बात को लेकर पुरोहित सहित पूरा हिन्दु समाज विरोध में उतर रहा है।

कंगना रनौत की मणिकर्णिक का विवाद उसके प्रॉडक्शन टीम के बकाया पैसों को लेकर है तो वहीं इस फिल्म का दूसरा विवाद मी टू मामले में इसके पूर्व डायरेक्टर पर इल्जाम लगने से उभरा। हालांकि इसके बाद आरोपी डायरेक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया गया था। वहीं अभिनेता सोनू सूद को भी इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था।