ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा
लॉयन न्यूज नेटवर्क। मेड़ता के रेलवे ट्रैक पर 30 साल के युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मेड़ता जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना मेड़ता रोड रेलवे गेट 101 के पास बुधवार रात की है। मेड़ता रोड जीआरपी पुलिस के अनुसार हमें सूचना मिली कि मेड़ता रोड रेलवे गेट 101 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और देखा की एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा था। इस पूरे मामले की हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर रही है। गुरुवार सुबह शव की शिनाख्त नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के पुंदलू कस्बा निवासी रामदेव कमेडिय़ा (30) पुत्र बक्साराम जाट के रूप में हुई है।

 

जीआरपी ने इस पूरे मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। मृतक के परिजन भी मेड़ता रोड पहुंच गए। आज दोपहर 1 बजे तक जीआरपी की ओर से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया जारी थी। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक रामदेव के पैर का इलाज चल रहा था और वह कल दवाइयां लेने के लिए जोधपुर के लिए निकला था। परिजनों की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद जीआरपी ने इस पूरे मामले की हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन शुरू की है।