लॉयन न्यूज बीकानेर। गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आज नये सत्र का शुभारम्भ यज्ञ से किया गया तथा आज विद्यालय सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मे बाबूलाल जी गहलोत (से.नि. मुख्य विधि सलाहकार उश्रर पश्चिम रेल्वे बीकानेर), डॉ लक्ष्मीनारायण प्रजापत (पशु चिकित्सा अधिकारी, भीनासर), राजदेवी बाँठिया (समाज सेवी), देवन्द्र बाँठिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार ( स्मृति चिह्न) वितरण किए। इन पुरस्कारो मे विद्यालय स्तर पर परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान व 100 प्रतिशत उपस्थिति और सेवा निधि राशी (कुष्ठ रोगियों व सीमावर्ती विद्यालयों हेतु), 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न मेडल वितरित किए। श्री रामसुख लाल जी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया – बहिनों से बात करते हुए कहा कि जीवन में सभी को लक्ष्य तय कर उसी के अनुरूप कार्य में लगना चाहिए। परिश्रम से वह सब कुछ हासिल कर सकते है जो हम सोचते हैं। उन्होनें स्कूल की सभी विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य नवल किशोर सैनी ने बताया कि कक्षा 6,7,9 व शिशु वाटिका में 75: से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 154 भैया – बहिनों को स्मृति चिह्न मेडल देकर सम्मानित किया प्रत्येक भैया बहन के अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने बताया कि यहां जिस प्रकार के वातावरण में शिक्षा दी जाती है वह अद्भुत है।

कार्यक्रम मे अमोलख राम ज्याणी (जिला मंत्री विद्या भारती) ने बताया कि वर्तमान समय मे संस्कारो का महत्व सबसे अधिक है। भावी पीढी को ही देश का नेतृत्व करना है अत: संस्कार पक्ष मजबूत होना चाहिए। विद्या भारती जिन आधारभूत विषयों को लेकर चल रही है उन्ही के माध्यम से बालक का सर्वांगीण विकास संभव है।

प्रधानाचार्य नवल किशोर सैनी ने सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मेघराज बोथरा , व्यस्थापक शंकरलाल डूडी ,उपाध्यक्ष रामलाल प्रजापत तथा परिसर के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, सुमन शर्मा, सनीता डागा भी उपस्थित रहे।