शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक
बाप/जोधपुर। कस्बे के मेघवालों का बास में संचालित एक किराणा की दुकान में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हाई वोल्टेज के कारण हुए शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। जिस समय दुकान में आग लगी, उस समय आस-पास के मोहल्लेवासी सो रहे थे। आग लगने का पता चलते ही दुकान मालिक दुर्गाराम सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पानी व रेत की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। संसाधनों के अभाव में आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका, जिसके कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग से किराणा सामान, फ्रिज, टीवी सहित अन्य कीमती सामान जल गया। दुर्गाराम को करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ। बाप पटवारी जितेन्द्र कुमार ने गुरूवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पटवारी ने मौका रिपोर्ट बनाई।हाई वोल्टेज के कारण मेघवालों का बास में स्थित एक दर्जन से अधिक घरों में नुकसान हुआ। कम्प्यूटर, पंखे, कूलर, फ्रिज, टीवी सहित अन्य विद्युत उपकरण जल गए।
इन परिवारों को हुआ नुकसान
गणपतलाल भाट, दयानंद बावरी, प्रभुलाल बोहरा, ओमप्रकाश विश्नोई, भोजाराम मेघवाल, हीराराम भील, नखताराम मेघवाल, हरचंदराम, सुरजाराम, मदूराम को हाई वोल्टेज के कारण नुकसान हुआ।
डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
घटना के विरोध में दोपहर बाद ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे तथा विभागीय अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कस्बे में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है। कस्बे के कई मोहल्लों में हाई-वोल्टेज की समस्या है, लेकिन अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है। इस संबंध में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता महीराम विश्नोई को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हाई-वोल्टेज पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है।