लॉयन न्यूज,बीकानेर,4 मई। सोशल मीडिया से जुड़ी खबर सामने आयी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉटसअप ने लाखों अकाउंट पर बैन लगा दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भारत में लगभग 80 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। ये बैन 1 मार्च से 31 मार्च तक के डेटा और डिटेल्स पर आधारित है। यूजर्स ने भी लगभग 12782 अकाउंट्स की शिकायत की थी जिसमें से 6661 अकाउंट पर बैन लगा है।
वॉट्सऐप का कहना है कि उसने 1 मार्च से 31 मार्च, 2024 के बीच भारत में 7.9 मिलियन से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। अपनी लेटेस्ट मासिक रिपोर्ट जारी करते हुए प्लेटफॉर्म ने कहा कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से 14,30,000 खातों को एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया था।