लॉयन न्यूज नेटवर्क। आज भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा इलैक्ट्रोनिक ट्रांजेक्शन करने वाले देशों में शीर्ष पर है। ऐसे में इस लेनदेन के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है पेनकार्ड। चाहे लोन लेना हो या क्रेडिट कार्ड बनवाना, चाहे पेमेंट एप में अपनी केवाइसी अपडेट हो गया या किसी नेटबैंकिग रजिस्ट्रेशन पेनकार्ड एक जरूरी दस्तावेज की तरह हर जगह अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर ये कहीं खो जाये या चोरी हो जाये तो व्यक्ति को चिंता होना लाजिमी है।

 

 

क्या करें पेनकार्ड खोने पर

पेनकार्ड के खोने या चोरी हो जाने की स्थिति में इसे ऑनलाईन या ऑफलाइन रिप्रिंट करवाया जा सकता है। आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से इ-पेनकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले टीआईएन एनएसडीएल की वेबसाईट पर विजिट करना होगा। यहां आपको रिप्रिंट पेनकार्ड का ऑप्शन मिल जायेगा। उसके बाद पर्सनल डिटेल वाले पेज पर आपको ई-केवाइसी का ऑप्शन मिल जायेगा। सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको फिजीकल पेनकार्ड या इ-पेनकार्ड का ऑप्शन मिल जायेगा। अगर आप इ-पेनकार्ड चुनते हैं तो वो आपकी रजिस्टर्ड इमेल आइडी पर भेजा जायेगा। साथ ही फिजीकल पेन कार्ड के लिए 50 रूपये की फीस जमा करवाने के बाद प्रोसेस पूरी हो जाती है और 10 से 15 दिन के बीच में आपको आपके पते पर पेन कार्ड भेज दिया जाता है।