लॉयन न्यूज,उदयपुर :- विश्वविख्यात जयसमंद झील की ऐतिहासिक पाल पर शनिवार को अर्धनग्न कपड़ों में एक निजी विज्ञापन कंपनी के शूटिंग करने पर सोमवार को सलूंबर निवासी चन्द्र शेखर पुत्र भगवान लाल, वकील प्रकाश जोशी और अदकालिया निवासी कपिल मेहता ने अज्ञात विदेशी नायिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सेमीन्यूड कपड़ों में एक्ट्रेस कर रही थी एड शूट…
इस मामले में जयसमंद नवयुवक मंडल, शिव सेना, भाजयुमो, ब्रह्मण युवजन सभा सहित विभिन्न संगठनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फोटो वायरल होने पर विभिन्न संगठनों के प्रतिधिनियों ने रोष जताया है। अर्धनग्न कपड़ों में देवस्थान विभाग के नरबदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी शूटिंग हुई थी।
आरोप है कि इससे मेवाड़ की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
सेंचुरी की अनुमति ली थी
उदयपुर का विक्रम सिंह शूटिंग टीम लेकर आया था। उसके नाम 13 हजार रुपए की रसीद काटी गई है।
सेंचुरी में एड के लिए मामूली शॉर्ट लेने की अनुमति मांग थी। लेकिन उन्होंने सेंचुरी की जगह पाल पर शूटिंग की है। इस बारे में जानकारी नहीं है।
पाल की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की है। पहले वह हमारे कार्यालय के पास फिल्मांकन करना चाहते थे।