लॉयन न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की घडसाना मंडी के गांव जनतावाली के पास शनिवार रात करीब 10:30 बजे ट्रक और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सूचना मिलने पर घडसाना एसएचओ कलावती, एएसआई भोलू राम टीम के साथ मौके पहुंचे और एसएचओ कलावती चौधरी ने घायलों को निजी वाहन से घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बाइक सवार भोजाराम को मृत घोषित कर दिया और वहीं सुरेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बाइक सवार दोनों व्यक्ति नागौर जिले के खिरोद गांव के निवासी हैं और यहां एक भट्टे पर मजदूरी का काम करते है। रविवार परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमोर्टम करवाया जाएगा।

 

पुलिस के अनुसार गांव 8 एमएलडी के एक ईंट भ_े पर मजदूरी का काम करने वाले सुरेंद्र (25) पुत्र राजू और भोजाराम (30) पुत्र किशोर निवासी खिरोद नागौर शनिवार रात करीब 10:30 गांव 8 एमएलडी से बाइक पर घड़साना की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों गांव जनतावाली के पास पहुंचे तो उसी दौरान रावला की ओर जाने वाले एक ट्रक से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल होकर सड़क पर गिर गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई सूचना मिलने पर एसएचओ कलावती चौधरी मौके पहुंची और दोनों घायलों को घड़साना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने भोजाराम को मृत घोषित कर दिया और वहीं सुरेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिसके अनुसार दोनों व्यक्ति नागौर जिले के हैं और यहां मजदूरी करने के लिए आए हुए हैं। मृतक भोजाराम अपनी मां के साथ गांव 8 एमएलडी भट्टे पर ही रहता था। जबकि सुरेंद्र यहां अकेला रहता था। पुलिस के अनुसार नागौर जिले में रह रहे मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है रविवार को उनके आने के बाद शव का पोस्टमोर्टम करवाया जाएगा। पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी।