– जी-मीडिया की रिपोर्टिंग में किया गया खुलासा
लॉयन न्यूज, जयपुर/बीकानेर। गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर पहले से ही कई सवाल उठ रहे है, परिजन पुलिस व राजनैतिक आकाओं को इस एनकाउंटर मास्टर माइंड बताते हुए पूरी तरह से फर्जी होने का दावा कर रहे है। कई शर्तों के साथ परिजनों ने आनंदपाल के शव को लेने से इन्कार कर दिया है, इन शर्तों में एक सीबीआई की जांच भी है।

उठ रहे तमाम सवालों के साथ जी-मीडिया द्वारा किये गए खुलासे के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। जी मीडिया की रिपोर्टिंग के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आनंदपाल की मौत का कारण दिल पर चोट लगना बताया जा रहा है तो क्या गोली लगने से आनंदपाल की मौत नहीं हुई ? यह मामला कई सवाल खड़े करता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट में यह मामला सोशल मीडिया में लगातार शेयर किया जा रहा है।

इस खुलासे के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि आनंदपाल को तीन ही गोली लगी थी। इसके विपरीत पुलिस ने ६ गोली लगने की बात कही थी। रिपोर्ट के अनुसार एक गोली अभी शव में फंसी हुई है जिसे नहीं निकाला गया है।

आनंदपाल के एनकाउंटर होने के बाद कई प्रकार के सवालों का खड़ा होना तथा पुलिस व सरकार द्वारा पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं करवाना कुछ असामान्या हालातों को जन्म दे सकता है। पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट व शव के पोस्टमार्टम के बाद हॉस्पीटल से आई गई रिपोर्ट में बड़ा अन्तर है जो परिजनों व आनंदपाल के समर्थकों को उग्र होने के लिए न्यौता देने जैसा है।

हालांकि गृहमंत्री ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा क्यों कि पिछले २ साल से सरेंडर का निवेदन करने के बाद जब उसने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस इस प्रकार के कृत्य के लिए मजबूर हो चुकी थी।