नगर स्थापना दिवस
लॉयन न्यूज,बीकानेर,7 मई। बीकानेर 10 मई को अपना 537वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। जिसको लेकर घरों में महिलाएं स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे है तो पुरूष कई दिनों से शाम होते ही छतों पर दिखाई देने लग जाते है। बीकानेर में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम लगातार जारी है। कहीं चंदा उड़ाया जा रहा हे तो कहीं रंगोली बनाकर स्थापना दिवस मनाने की तैयारी है।

वहीं बीकानेर में पतंगबाजी के भी अपने-अपने शौक है। इसी बीच जस्सुसर गेट के अंदर स्वामियों के मौहल्ले में रहने वाले फोटोग्राफर ने अनूठी पंतग बनाई है। जिसका साइज करीब साढ़े सात फीट का है। जिसकेा लेकर आसपास के लोग भी अचंभित है कि आखिर ये उड़ेगी कैसे। मनीष स्वामी बताते हुए है कि वो हर वर्ष इस तरह की पंतग बनाते है और बाद में उसे उड़ाकर नगर स्थापना दिवस मनाते है। इसमें उनका पुरा परिवार सहयोग करता है। स्वामी ने बताया कि नगर स्थापना दिवस पर बदलते युग में लोग अपनी संस्कृति को भुलते जा रहे है ऐसे में आमजन को संस्कृति के प्रति जानकारी मिलती रहीं। ऐसे उद्देश्य के साथ यह वर्ष मनाई जा रही है। लॉयन एक्सप्रेस आमजन से अपील करता है कि स्थापना दिवस पर जमकर पंतगबाजी करें लेकिन चायनीज मांझे का उपयोग ना करें।