लॉयन न्यूज नई दिल्ली।कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2017 के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार आयोग 11 मार्च तक इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, जिसके बाद से इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे और उम्मीदवार 15 अप्रैल तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर जैसे पदों पर कई विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 19 जून से 2 जुलाई के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है और परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में सीपीटी (कम्प्यूटर प्रोफेशियंसी टेस्ट), स्किल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जा जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है। प्रथम और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा करवाई जाएगी और इसमें जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, एप्टीट्यूड आदि के सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदकों को उम्र 18 से 27 साल के बीच होना आवश्यक है।
बताया जा रहा है कि इस बार करीब 20 हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा सकती है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों की ग्रेड पे 2400 रुपये से 4200 रुपये के बीच होगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं और उम्मीदवारों की फीस के रुप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इस परीक्षा में भाग लेने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी और उसी के आधार पर उनकी आयु सीमा और आवेदन फीस तय की गई है।