लॉयन न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में हुई नकबजरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे अंदर-अंदर पर्दाफाश करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये। पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को रानी बाजार स्थित पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास रहने वाले शिव गहलोत ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि कमरे में पलंग के नीचे संदूक रखी हुई थी। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात थे। रात्रि में तीन से चार बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति संदूक चोरी कर ले गया। इस नकबजनी की घटा को ट्रेस आउट करने के लिए थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास का रुटचार्ट तैयार कर सीसीटीवी कैमरे को चिन्हित कर सभी कैमरों को चैक किया तो एक संदिग्ध साईकिल पर संदूक लेकर जाता हुई दिखाई दिया। जिसे ट्रेक कर आसपास पूछताछ की तो संदिग्ध शख्स की पहचान मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार पुत्र बसंत पासवान बिहार हाल शिव गौरख स्कूल गोपेश्वर बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो शख्स ने पंचमुख हनुमान मंदिर स्थित शिव गहलोत के घर से नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया तथा शिव वैली स्थित कल्ला मंदिर के पास एक पेड़ के नीचे संदूक में से सोने चांदी के आभूषण निकालकर वहीं फैंक कर चला जाना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए के आभूषण बरामद किये। कार्रवाई करने वाली टीम में कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, उप निरीक्षक गौरव बोहरा, एएसआई जिल्ले सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीण, सुनील कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, बबलु, कृष्णा शामिल थे।