ब्रसेल्स.ब्रसेल्स एयरपोर्ट और पेरिस हमले के सस्पेक्ट आतंकी मोहम्मद अबरीनी ने माना है कि एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज में हैट पहने वो ही शख्स है। बेल्जियम प्रोसीक्यूर्स ने एक स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी। बता दें कि 22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर दो ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो गई। इस ब्लास्ट में अबरीनी भी सस्पेक्ट है। उसे शुक्रवार को पुलिस ने अरेस्ट किया था।
अपने बयान में क्या बोले प्रॉसीक्यूटर्स…
– बेल्जियम प्रोसीक्यूटर के मुताबिक, अबरीनी मोरक्को मूल का बेल्जियन नागरिक है। पूछताछ में उसने माना कि सीसीटीवी फुटेज में हैट पहने हुए वो ही था।
– उसने बताया कि सुसाइड बेल्ट न चलने के बाद उसने उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया। ब्लास्ट के बाद उसने हैट खरीदा था।
– अबरीनी के फिंगरप्रिंट और डीएनए ब्रसेल्स के दो सेफ हाउस से मिले थे। साथ ही उस कार से भी लिंक जुड़ा, जो पेरिस अटैक में इस्तेमाल की गई थी।
शुक्रवार को अरेस्ट किया था अबरीनी को
– शुक्रवार को सस्पेक्ट आतंकी मोहम्मद अबरीनी समेत छह लोगों को अरेस्ट किया, इनमें से चार पर आतंक के आरोप लगे हैं।
– 22 मार्च को एयरपोर्ट पर अबरीनी के दो अन्य साथी सुसाइड ब्लास्ट में मारे गए थे। लेकिन वह जिंदा बच निकला था।
– जांचकर्ताओं को यकीन है कि ब्रसेल्स और पेरिस अटैक का एक ही नेटवर्क है और सभी के तार आईएसआईएस से जुड़े हैं।
– एयरपोर्ट और मेट्रो ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, बीते साल नवंबर में पेरिस अटैक में 132 लोगों की जानें गई थीं।