दर्शन करने बुटाटी धाम जा रहे थे, तड़के 3 बजे हुआ हादसा
लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर के मेड़ता के पास रविवार तड़के 3 बजे बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 80 साल की महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर है। सभी को अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे 58 स्थित दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहनों के ड्राइवर साइड के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सात लोग सवार थे। वहीं, बोलेरो कैंपर में तीन लोग थे।

 

जानकारी के अनुसार, सवाईमाधोपुर से एक परिवार के लोग बोलेरो से बुटाटी स्थित संत चतुरदास महाराज की धाम पर फेरी लगाने जा रहा थे। बुटाटी धाम नागौर से 52 किलोमीटर दूर अजमेर-नागौर मार्ग पर कुचेरा क़स्बे के पास है। इसे यहां चतुरदासजी महाराज के मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर चतुरदासजी की समाधि है। बुटाटी धाम से 23 किमी पहले हादसा हो गया। दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच सामने से आ रही कैंपर और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने सवाईमाधोपुर निवासी 80 साल की स्वरूपी पत्नी नाथूलाल मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी 9 घायलों को अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर ले जाते वक्त एक घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया।