टोक्यो। जापान में कुमामातो के निकट लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके आने की खबर है। बीते दो दिनों में यह दूसरा तेज झटका है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई।

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने भूकंप का केन्द्र कुमामातो शहर के निकट जमीन के नीचे 40 किलोमीटर की गहराई में बताया है। जगह-जगह जमीन में दरारें पड़ गई हैं। क्यूशू आइलैंड में काफी नुकसान की खबरें हैं।

जपान सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। इसके पहले गुरुवार को दक्षिणी क्यूशू द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके आए थे, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा घायल हो गए।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद अरियाकी और यतसुशिरो समुद्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय प्रसारक एनएचके ने कहा कि एक मीटर की ऊंचाई तक लहरें उठने की आशंका है।

जापान के प्राइम मिनिस्टर शिंजो आबे कुमामोतो का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने टोक्यो में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर कहा कि मैं कुमामोतो के लोगों के साथ हूं, वहां पीड़ितों से मिलना चाहता हूं।

2011 में हुई थीं 16 हजार मौतें

जापान में मार्च 2011 में 9.0 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के कारण सुनामी आने से 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई शहर तबाह कर दिए थे, जिसमें 16 हजार लोगों की मौत हुई थी।