लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) बीकानेर शाखा द्वारा टेक्नीशियन संवर्ग की लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर काली पट्टी बांध कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया।

 

संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार किराडू ने बताया कि टेक्नीशियन संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगों की बार-बार सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। संगठन ने सरकार को समय-समय पर हर स्तर पर ज्ञापन आदि देकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन संवर्ग की वित्तीय एवं गैर-वित्तीय किसी भी मांग पर सकरात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वेतन आयोगों में राज्य सरकार द्वारा इस संवर्ग की अनदेखी की गई है, साथ ही हमारी मुख्य मांग ग्रेड पे 4200 रूपए हार्ड ड्यूटी अलाउंस। उन्होंने बताया कि 21 मई को संगठन की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में प्रात: 8 से 10 बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जायेगा।