लॉयन न्यूज, नेटवर्क। राहुल गांधी के आज सुबह किये गये एक ट्वीट के बाद अचानक से ट्वीटर पर हैशटेग #fail ट्रेंड होने लगा और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में 75 हजार से ज्यादा बार इस हैशटेग को रिट्वीट किया जा चुका है।

क्या है माजरा

राहुल गांधी ने आज सुबह एक राईमिक कंटेंट वाला ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को राफेल से लेकर पैट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों और पीएसयू-पीएसबी मामले पर घेरते हुए सरकास्टिकली फेल घोषित कर दिया।

Fill in the blank:

‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है

टैक्स वसूली- महंगा तेल है

PSU-PSB की अंधी सेल है

सवाल करो तो जेल है

मोदी सरकार ____ है!

कहानी में ट्वीस्ट है

कुछ कांग्रेस कार्यकताओं ने इस आंकड़े को अपनी जीत बताते हुए मोदी सरकार को असफल घोषित कर रहे हैं। लेकिन जब इन आंकडों के पीछे की गणित जानने की कोशीश की गई तो हकीकत कुछ और ही निकली।
अब आते हैं असल बात पर। राहुल गांधी के इस असल ट्वीट को करीब ८ हजार बार रिट्वीट किया गया है। अब आप कहेंगे के असल ट्वीट को ही जब 5 हजार बार रिट्वीट किया गया है तो हैशटेग कैसे ट्रेंड हुआ और वो भी तब जब के ट्वीट में हैशटेग है भी नहीं।
दरअसल इस हैशटेग के ट्रेंड में आने की वजह है कोइन्सीडेन्स। बिल्कुल सही समझा आपने, जी हाँ, इत्तेफाक ही है। दरअसल आज म्यामांर में एक युनिर्वसिटी के छात्रों में म्यांमार में सेना की डिक्टेटरशिप को खत्म करने और लोकतंत्र की बहाली के लिए प्रर्दशन किया था, सोशल मीडिया में इस प्रदर्शन के पक्ष में किये गये ट्वीटस में ये हैशटेग काम में लिया गया है। इसके साथ ही हॉलीवुड की एक मूवी के बारे में किये गये ट्वीटस, गेमिंग कम्युनीटी का एक नये गेम का एक स्पेसिफिक लेवल पार नहीं कर पाने को लेकर हो रहे ट्वीटस ये हैशटेग रिट्वीट किया जा रहा है। जिसे राहुल गांधी के मोदी सरकार फेल है से जोड़ा जा रहा है।