लॉयन न्यूज, बीकानेर। पिछले साल सरकारी भर्ती परीक्षा में विग में ब्ल्यूटूथ लगाकर नकल कराने वाले गिरोह के फरार आरोपी को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर व डीएसटी टीम द्वारा की गई है। तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पिछले साल राज्य सरकार द्वारा करवाये गए एग्जाम में गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक सेंटर से विग में ब्ल्यूटूथ लगाकर नकल करते तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसमें मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा द्वारा जांच की गई। इस प्रकरण में मुख्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन एक सरगना सुनिल बिश्नोई जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था। अब अथक प्रयासों से साइबर व डीएसटी टीम ने जोधपुर से आरोपी को दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य कोई जानकारी निकलकर सामने आती है तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी।