नई दिल्‍ली
विदेशों में मजबूती के रूख के बावजूद मौजूदा स्तर पर सटोरियों के मुनाफावसूली में संलग्न होने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,167 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,167 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें दो लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 68 रुपये अथवा 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,992 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 344 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोने की वायदा कीमतों में गिरावट का कारण मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की मुनाफावसूली को बताया। विदेशों में कल सोने की कीमत में 195 प्रतिशत की तेजी आई जहां ब्याज दर वृद्धि की उम्मीद कम होने से बहुमूल्य धातुओं की अपील बढ़ गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव तेजी के साथ 1,237.07 डॉलर प्रति औंस था।