वसूली के लिए आया हिस्ट्रीशीटर, रुपए नहीं मिले तो कर दी तोडफ़ोड़
जयपुर/ दौसा । आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज, सवेरे तक जारी रहा पुलिस का सर्च ऑपरेशनदौसा पुलिस को जिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश थी वह देर रात दौसा आया और एक गेस्ट हाउस में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गया। गेस्ट हाउस में ठहरने के बाद उसने गेस्ट हाउस से वसूली करने की कोशिश की और शराब के लिए रुपए भी मांगे।देर रात पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई तो वह फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मेंहदीपुर ालाजी थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार बालाजी मंदिर के पास स्थित अग्रवाल विश्राम गृह में बीती रात फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा पहुंचा।अपनी एसयूवी से उतरकर वह गेस्ट हाउस में गया और गेस्ट हाउस मालिक को दबोच लिया। गेस्ट हाउस मालिक से मारपीट करने के साथ ही उसने करीब एक लाख रुपए की मांग की। गेस्ट हाउस मालिक ने रुपयों के लिए मना कर दिया तो उसने गेस्ट हाउस में तोडफ़ोड़ कर दी।तोडफ़ोड़ करने के बाद वह फिर से फरार हो गया। पुलिस को जैसे ही उसकी क्षेत्र में होने की सूचना मिली, पूरे दौसा की पुलिस वहां पर जमा हो गई। आज सवेरे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। लेकिन पुलिस को सवेरे तक निरंजन मीणा नहीं मिला।