राजस्थान में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण
लॉयन न्यूज,बीकानेर,26 अप्रैल। प्रदेश में 13 सीटों सहित देशभर की 88 सीटों पर आज दूसरे चरण में मतदान हुआ। प्रदेश में बॉडमेर सीट आज दिनभर चर्चाओं में रहीं। जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी दिनभर सुर्खियों में रहें। खबर लिखे जाने तक प्रदेश की सीटों पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आए है हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आने शेष है। दूसरे चरण में अब तक आए आंकड़ों के अनुसार 62.40 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें अजमेर में 55.34, बांसवाड़ा में 70.20, बाड़मेर-जैसलमेर में 70.98, भीलवाड़ा में 57.26, चित्तौडग़ढ़ में 65.79, जालोर-सिरोही में 62.28, झालावाड़-बारां में 67.40, जोधपुर में 63.30, कोटा-बूंदी में 69.28, पाली में 56.80, राजसमंद में 55.70, टोंक-सवाई माधोपुर में 53.40, उदयपुर में 63.26 फीसदी मतदान हुआ है।