एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की पल्लू और तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही गश्त व नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए साढ़े आठ किलोग्राम पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पल्लू-सरदारशहर मेगा हाईवे पर चहल होटल के पास स्थित मोड पर कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से आठ किलोग्राम छिलका पोस्त बरामद किया। मौके से राजीव कुमार झा उर्फ मिन्टू (36) पुत्र महेश झा निवासी मकान नम्बर ए-10, लक्ष्मी पार्क, नांगलोई, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच नोहर पुलिस थाना के एसआई सुशील कुमार कर रहे हैं।

 

वहीं, तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार रात को नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मुस्ताक अली (36) पुत्र मांगे खान निवासी वार्ड 1, थालडक़ा पीएस रावतसर के कब्जे से पांच सौ ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद किया। मौके से मुस्ताक अली को गिरफ्तार कर प्रकरण की जांच टिब्बी थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर के सुपुर्द की।