लॉयन न्यूज, बीकानेर। मॉडिफाई मोटरसाईकिलें या फिर साईलेंसर बदलकर पटाखे जैसे आवाज करने वाली मोटरसाईलिकों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। यह अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा। जिसमें पुलिस की टीमें शहर में जगह-जगह पॉइंट बनाकर मॉडिफाई मोटरसाईकिलों को जब्त करेगी। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि बाजारों में यह देखने को मिलता है कि आज कल के युवा अपनी मोटरसाईकिल को मॉडिफाई करवाकर उसमें तेज आवाज निकालने वाला साईलेंसर लगवाते हैं, जिसमें पटाखे जैसे आवाज निकलती है, इस तेज आवाज से आमजन को परेशानी होती है। दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया है। जिसमें वाहन मालिक तथा मॉडिफाई करने वाले मिस्त्री के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर बाइक को सीज किया जाएगा। जिसको बाद में कोर्ट के माध्यम से छुड़वाना पड़ेगा।