लॉयन न्यूज, बीकानेर। लिंक सड़कों पर अवैध टोल नाकों पर वसूली से परेशान ट्रक चालकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर इनको बंद करवाने की मांग की। ट्रक चालकों ने बताया कि कोलायत कस्बे से बजरी को ट्रकों में भरकर गंगानगर की तरफ ले जाते है। इस 60 किलोमीटर की दूरी में चार टोल आते है। लेकिन अन्य लिंक सड़कों पर अवैध टोल नाके बना रखे है, जिनके द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।

 

ट्रक चालकों का आरोप है कि ये अवैध टोल नाके वाले आये दिन ट्रक चालकों के साथ मारपीट व झगड़ा करते है, जिसके कारण ट्रक चालक काफी परेशान है। अभी 23 मई की रात को अवैध टोल पर ट्रक ड्राईवरों के साथ मारपीट हुई, जिसका मुकदमा गजनेर पुलिस थाने में दर्ज है। ट्रक चालकों ने बताया कि उनकी मांग है कि लिंक सड़कों पर जो अवैध टोल बना रखे है उनको बंद किया जाए और जिनके खिलाफ एफआईआर हुई उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।