लॉयन न्यूज, बीकानेर। श्रम विभाग द्वारा 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी वाणिज्यिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के नियोजकों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों से सवैतनिक अवकाश की अपील की गई है।
श्रम आयुक्त करण सिंह ने बताया कि श्रमिकों के मेहनतकश कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 1 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है। किसी भी समाज, देश, संस्थान और उद्योग में मजदूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है। इसके मद्देनजर उन्होंने सवैतनिक अवकाश का आह्वान किया है। इसी श्रंखला में संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ यह दिवस मना सकें, इसके लिए श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए, तो उन्हें सहयोग मिलेगा।