लॉयन न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 152/2024 में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीडि़ता परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जेलवेल त्यागी वाटिका निवासी तुलछीराम ने बताया कि उसकी पुत्रवधू संतोष आपराधिक प्रवृति की महिला है तथा उसका भाई भी आपराधिक प्रवृति का है। पुत्रवधू ने सुनियोजित तरीके से मेरे पुत्र को मरवाने के उद्देश्य से अपने भाई व अन्य व्यक्तियों को हथियारों से लैस होकर बुलवाया और सुनियोजित तरीके से संतोष ने मेरे पुत्र को अलग कराया तथा अलग करवाने के अगले ही दिन मेरी पुत्र वधू संतोश ने सुनियोजित तरीके से अपने भाई व अन्य व्यक्तियों को बुलाकर मारपीट की। तुलछीराम का कहना है कि यह घटना पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस मारपीट में मेरे पुत्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया और आज भी हॉस्पिटल में भर्ती। तुलछीराम ने बताया कि आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने के बाद अगले ही दिन जांच अधिकारी की लापरवाही के कारण पुलिस रिमांड स्वीकार नहीं हुआ जिसके कारण जांच भी अधूरी रह गई। तुलछीराम का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी राकेश को जैसी कर दिया गया। एसपी को सौंपे ज्ञापन में नियमानुसार वापस कार्रवाई करके आरोपी राकेश को पीसी पर लिया जाए ताकि निष्पक्ष अनुसंधान किया जा सके। साथ ही मुख्य अभियुक्त संतोष को भी गिरफ्तार किया जाए, ताकि न्याय मिल सके।