पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने लखूवाली चौकी पुलिस की मदद से 12 किलो अवैध पोस्त चुरा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टाउन पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

टाउन थाना कार्यवाहक प्रभारी एसआई ज्योति के अनुसार लोकसभा चुनावों के चलते बीकानेर रेंज स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते एसपी के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट की एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसआई ज्योति ने लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जसवंत, कॉन्स्टेबल राकेश के साथ मिलकर मय टीम गश्त के दौरान लखूवाली से मेघा हाईवे पर हनुमान मंदिर के नजदीक पहुंची तो एक युवक पैदल ही आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। वह पैदल ही सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 12 किलो अवैध चुरा पोस्त बरामद हुआ। टाउन पुलिस ने पोस्त चुरा को जब्त कर युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

 

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान कमलेश (26) पुत्र रामचन्द्र निवासी पुजारी भवन, बापूनगर अजेमर के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी किशोर सिंह की विशेष भूमिका रही।