मुक्ताप्रसाद और गंगाशहर में है सीएचसी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,4 मई। सीएचसी में मेडिकल स्टॉफ को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को पत्र लिखकर दो सीएचसी में स्टॉफ और आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की है। डॉ कल्ला ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बीकानेर शहर में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी और दादाबाड़ी गंगाशहर में सीएचसी की स्वीकृ़ति जारी करवायी थी। जिस पर भवन बनकर तैयार हो चुके है और लोकार्पण भी चुका है। कल्ला ने बताया कि प्रदेश में चुनावों के चलते चिकित्सक,पैरा मेडिकल स्टॉफ और उपकरणों की स्वीकृति नहीं पायी थी। डॉ. कल्ला ने मंत्री से मांग की है कि दोनो सीएचसी में तुरंत प्रभाव से उपकरणों की पूर्ति करके स्टॉफ को लगाया जावे और सीएचसी को शुरू करवाया जावे ताकि मुक्तप्रसाद और गंगाशहर के लोगों को छोटी-छोंटी समस्याओं के लिए पीबीएम ना आना पड़े। दोनो सीएचसी के शुरू होने से पीबीएम पर भी मरीजों के भार में कमी आएगी।