किक्रेट जगत से जुड़ी खबर
लॉयन न्यूज,नेटवर्क,20 सितम्बर। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के बाद आईआईसी ने रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय किके्रटरों को काफी प्रोगे्रस मिली है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईआईसी रैंकिंग में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही भारतीय बैटर शुभमन गिल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के और करीब आ गए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में सिराज को आठ स्थान का फायदा मिला है। सिराज 694 पॉइंट के साथ नौवें से टॉप पर आए।

 

 

पिछले सप्ताह पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हेजलवुड के 678 पॉइंट हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय ओपनर शुभमन गिल बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम को नंबर-1 पोजिशन से हटा सकते हैं। लेटेस्ट रैंकिंग में गिल ने रेटिंग पॉइंट्स के फासले को कम किया है। पिछले सप्ताह दोनों बल्लेबाजों के बीच 104 पॉइंट्स का फासला था। अब यह घटकर 43 अंकों का रह गया है। टॉप पर काबिज बाबर आजम के पास 857 अंक हैं, जबकि गिल के 814 अंक हो गए हैं।