बदलते मौसम के बीच फिर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
लॉयन न्यूज,बीकानेर,13 अप्रैल। शनिवार को दिनभर बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान की खबरें भी सामने आयी। जिसके बाद देर शाम को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने जयपुर,जयपुर शहर,दौसा,अलवर,जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर,अजमेर,चुरू, सीकर,नागौर, बीकानेर, झुझुनूं, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,टोंक, बूंदी, बारां, कोटा,झालावाड़ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा जताया है। विभाग ने करीब साढ़े आठ बजे यह अलर्ट जारी किया था। जिसे आगामी तीन घंटे तक मान्य बताया गया है। विभाग ने आमजन को मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और पेड़ों के नीचे शरण ना लेने की सलाह दी है।