बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,26 अप्रैल। श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी से पांच करोड़ की फिरौती के मामले में अब पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी के निर्देशन में की गयी है। पुलिस टीम ने जुगल तावणियां द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। प्रार्थी ने बताया था कि करीब दो वर्षो से उसे रंगदारी के लिए धमकियां मिल रही थी। जिस पर पुलिस टीम ने पहले कार्रवाई करते हुए सिलीगुडी से 40 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया था। जिससे पुछताछ में सामने आया कि उसके साथियों के फर्जी पासपोर्ट मेरठ में बनाए गए है।

 

जिसके बाद पुलिस ने मेरठ के लिए एक टीम को रवाना किया और आरोपी की लोकेशन टे्रस किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मेरठ के रहने वाले राजु वेद को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ में सामने आया कि राजु ने कई अपराधियों के फर्जी पासपोर्ट बनाए है। जिसको लेकर प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया है कि राजु ने राहुल रिनाऊ व महेन्द्र उर्फ समीर नाम के अपराधियों के भी फर्जी पासपोर्ट बनाए है। राजु को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 1 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बता दे कि इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों की प्रोडेक्शन वारंट पर माधव पारीक को गिरफ्तार किया था।