मौसम विभाग ने किया यैलो अलर्ट जारी, बीकानेर संभाग में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
लॉयन न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिम विक्षोभ के चलते बनते दबाव के कारण जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर व बीकानेर संभाग में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि की संभावना देखते हुए यैलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग(Weather Department) (IMD) के अनुसार 16 मई को जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश व कहीं धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है।
वहीं 17 व 18 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर व बीकानेर संभाग में चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ ही जोधपुर, पाली में भी कहीं-कहीं पर धूलभरी आंधी, तेज हवाओं (40-50 कि.मी. प्रति घंटा) के साथ-साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई हैञ्।