छ: साल से आखातीज पर हो रहा है ट्रेंड

लॉयन न्यूज, बीकानेर। भीषण गर्मी के बावजूद बीकानेर में पंतगबाजी के शौकीन छतों पर डटे हुए हैं। आखातीज से पहले ही परकोटे में घरों की छतें पंतगों के शौकीन से अट गई हैं। ऐसे में पिछले कई वर्षों से आखातीज के मौके पर खूब सुना जाने वाला पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी. शर्मा का लिखा और गाया ‘डोर बांध किन्ने सूं, मन ने मुलक घूमाओ रे’ का गाना भी परकोटे में गूंज रहा है।

इस गीत को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार युट्युब पर सुना जा चुका है। साथ ही इसके ऑडियो को लेकर इंस्टाग्राम पर बनी रीलें भी गत वर्ष खूब ट्रेडिंग में रही। युवाओं ने इस गाने पर अपने तरीकों से स्टोरी और रीलें बनाकर खूब शेयर कीं। इस गीत को कम्पोज किया है येशूदास भादाणी ने। इस गीत को संगीत दिया है जयकिशन भादाणी ने और इस गीत के वीडियो में डीओपी विशाल बोहरा और निर्देशित किया रामसहाय हर्ष ने।

बीकानेर की संस्कृति से रचे-बसे इस गीत के बोल ब”ाों से लेकर बुजुर्गों तक की जुबान पर चढ़ रहे हैं। आप भी इस गीत को सुनने के लिए निचे दिये लिंक पर क्लिक करें :