नगर स्थापना दिवस के मौके पर जिला उद्योग भवन सभागार में हुआ आयोजन
लॉयन न्यूज,बीकानेर, 8 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक सेवा केंद्र द्वारा आयोजित चार दिवसीय समारोह के तहत बुधवार को दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस दौरान जस्सूसर गेट के अंदर ग्यारह सौ दीपक प्रज्वलित किए गए। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि नगर स्थापना दिवस को प्रत्येक घर में पूर्ण उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाएं, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि पहली बार शहरी परकोटा क्षेत्र में चार दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत चंदा उत्सव और विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया। इनमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के प्रमुख स्थानों तथा घर- घर में दीप प्रज्वलित किए गए। वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों और चौक में भी आमजन के सहयोग से दीप प्रज्वलित किए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इन कार्यक्रमों को और अधिक भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने कहा कि विधायक व्यास ने आमजन को नगर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करने के साथ स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया है। विधायक ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी बीकानेरियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी अभियान के माध्यम से अभिनव पहल की है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम आएंगे।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैया लाल भाटी ने आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने सोसायटी के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान निव्या सिंह भाटी व दिनेश नाथ ने रंगोली के रंगों से बीकानेर नगर का नक्शा बनाया। प्रियंका मोदी, बाला स्वामी, तारा सांखला, मधु सोनी, मंजूलता रावत ,सरस्वती भार्गव, धन्नी देवी, सरिता राठी, सीमा पारीक, माया खत्री, कांता राठौड़, इंद्रा गहलोत ने रंगों से सजाया। विधायक व्यास ने पहला दीपक जलाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर गिरिराज जोशी, पवन व्यास, मुरली व्यास, हर्षवर्धन जोशी, नारायण हर्ष, राजेश व्यास, भीम बीकानेरी, कुणाल व्यास, जेपी पारीक, अमित व्यास, तनुज सारस्वत, राधे सारस्वत , ललित व्यास, योगेश किराडू, पंकज किराडू, जयंत भादाणी, देवानंद चांवरिया , सरजू नारायण पुरोहित, त्रिलोक नारायण पुरोहित, रामचंद्र ओझा, बसंत रंगा, महेश सोनी व अनेक लोग मौजूद रहे।

नगर स्थापना दिवस पर गुरुवार को होगी मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत
विधायक व्यास ने बताया कि चार दिवसीय नगर स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन गुरुवार को ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान का विधिवत आगाज होगा। इस दिन प्रात: 10.30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद अभियान के लोगो का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर के मौजीज लोग उपस्थित रहेंगे।

महाराजा करणी सिंह अवार्ड व रॉयल्स अवार्ड से शहर की 55 प्रतिभाए हुई सम्मानित
लॉयन न्यूज,बीकानेर,8 मई। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के मौके पर शहर की 55 प्रतिभाओं को महाराज करणी सिंह अवॉर्ड व रॉयल्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यहां जिला उद्योग भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, ज्ञानम फाउंडेशन के संस्थापक महंत दीपक बल्लभ गोस्वामी, विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान के अध्यक्ष मधु खत्री, सुरेन्द भदानी जैन, श्यामसुंदर सोनी, हरिकिशन डागा व रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष पंकज पारीक आदि ने इन प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र में मोमेंटो देकर सम्मानित किया सम्मानित किया। यहां आयोजन बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह समिति, विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान व बीकानेर रोटरी क्लब ऑफ रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इनको मिला महाराज करणी सिंह अवॉर्ड
कला, साहित्य, संगीत, खेल, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा सहित विविध कार्यों में बीकानेर का गौरव बढ़ाने वाली 15 हस्तियों को महाराज करणी सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शिक्षाविद जानकी नारायण की श्रीमाली, अध्यात्म गुरु दीपक वल्लभ गोस्वामी, उधमी व विकास पुरुष डीपी पचीसिया, डॉक्टर पिंटू नाहटा, डॉ विजय कच्छावा, सुरेंद्र धारणिया, कविता सियाग, पवन घाट, किशन पुरोहित ,एडवोकेट ओपी हर्ष, डॉक्टर विठ्ठल बिस्सा, गोपाल बिस्सा, सुनीता बिश्नोई, सीताराम भादू, विमला बिश्नोई इन सभी को डॉक्टर करणी सिंह अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा 40 से अधिक प्रतिभाओं में कला साहित्य शिक्षा खेल उद्योग समाज सेवा विज्ञान तकनीक विधि पर्यावरण चिकित्सा इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करने वाली 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इनको मिला बीकानेर रॉयल्स अवार्ड
डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ जितेंद्र आचार्य, स्वाति पारीक, विमला बिश्नोई, सुनील जोशी, डॉ मुकेश हर्ष, रितु पारेख, श्वेता मोदी, सुरेंद्र बेनीवाल, नरेश कुमार श्रीमाली, विमलेश कुमार, सहित 40 को बीकानेर रॉयल्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर की 10 सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

बीकानेर की संस्कृति का कोई मुकाबला नहीं :आईजी ओम प्रकाश
जिला उद्योग भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि बीकानेर के संस्कृति बहुत सम्रद्ध है और इस संस्कृति का कोई मुकाबला नहीं। उन्होंने कहा यहां के लोग बहुत ही सेवाभावी सहृदय व अच्छी सोच वाले हैं। उनकी वजह से ही यहां शहर निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है।  जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा कि बीकानेर एक विराट संस्कृति का नगर है और यहां के लोग हमेशा बीकानेर को अपने व्यवहार में रखते हैं इसलिए यहां समय-समय पर अनेक आयोजन होते हैं। यहां के लोग अच्छे काम करने वाले को सदैव गले से लगाते हैं इसीलिए अनेक प्रशासनिक अधिकारी बीकानेर में पद स्थापित होने के बाद बीकानेर को नहीं भूलते।

युवाओं की 11 टीमों ने रंगोलियों के माध्यम से दिया जीव दया, बाल विवाह, स्वच्छता व संस्क2ति का संदेश

बीकानेर – बीकानेर शहर के ऐतिहासिक स्थल व मोहल्ले बुधवार सुब एक रंगीन आभा लिए नजर आए। युवक युवतियों की 11 टोलियां अलन अलग स्थानों पर अलसुबह से ही हाथों में तरह तरह के रंगों से रंगोलिय बनाती नजर आई। अलसाई भोर में लोग उठे तो उन्हें अपने मोहल्लों में रंगोलियां बनाते युवक युवतियां व महिलाएं दिखीं तो वह सहसा ठिठव गए। हर कोई यह जानने को उत्सुक नजर आया कि आखिर अलसुबह मोहल्लों में युवक युवतियों की टोलियां क्या कर रही है। इन टोलियों ने सडकों को ही केनवास बना लिया तथा अलग अलग थीम पर रंगोलियां बनानी शुरु कर दी। शहर का हेरिटेज चैक कहा जाने वाला दम्मानी चोक व संस्कारों का चोक बारहगुवाड, ऐतिहासिक जस्सूसर गेट, नगरसेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर, कोटगेट, जूनागढ व ऐतिहासिक रामपुरिया हवेलियां के अहातों में बाल विवाह की रोकथाम का संदेश देने वाली, बेजुबान पक्षियों को पतंगबाजी के दौरान नुकीले मांझों से बचाने वाली, शहर में स्वच्छता का संदेश देने वाली, हजार हवेलियों के शहर को चाईनीज मांझे से बचाने वाली, कला व साहित्य के सरोकार से लेकर सामाजिक जीवन का संदेश देने वाली अनेक रंगोलियां बनाई गई। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने भी इन युवक युवतयों की टोलियों को बहुत सराहा।

दरअसल ये आयोजन नगर स्थापना दिवस के मौके पर नगर स्थापना दिवस समारोह समिति, विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थाना व रोटरी क्लब आपफ रायल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। पहली बार समूचा बीकानेर शहर सुबह 6 से 10 बजे के मध्य रंगीलो बीकानेर की थीम पर रंगोलियों से रंगीन नजर आया। कलरपफुल रंगोलियां दूर से ही आकर्षण का केंद्र बनी रही। रंगोलिया के इस आयोजन की संयोजक रचना रंग ने बताया कि शहर के 11 ऐतिहासिक स्थानों पर उनकी टीम की ओर से रंगोलिया बनाई गई थी

कूद काळिया गोखे सूँ गली में किन्नौ आयो
लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

बीकानेर, 8 मई। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गायक गौरी शंकर सोनी ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद अमित सारस्वत के निर्देशन में नृत्यांगना विजय लक्ष्मी तथा समीक्षा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। नवदीप बीकानेरी ने ‘थाने विनती करूं मैं बारंबार, ‘कूद काळिया गोखे सूं गली में किन्नो आयो, ‘हवा चली ठंडी टीप, डागळे किन्ना उड़े’ गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर की भूंगर खां एंड पार्टी ने केसरिया बालम आओ नी, राधा रानी दे डालो नी बंसी मोरी, ‘गोरबंद, हिचकी, छाप तिलक सब छीनी रे लोकगीत सुना कर धोरों की मिट्टी की भीनी-भीनीखुशबू का एहसास कराया।निवाई (टोंक) की श्री कृष्णा शर्मा एंड पार्टी ने ‘और रंग दे मने और रंग दे’, ‘मेरा नौ डांडी का बीजना’, ‘मोरिया आछो बोल्यो’, ‘घूमर नृत्य’, से मन मोह लिया।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, निर्मल कुमार आचार्य, अशोक जसमतिया, गोगड़ू महाराज, श्री रतन तंबोली, शिव चंद तिवाड़ी, हेमन्त शर्मा, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, अनिल सोनी, छोटू खान, हरि प्रकाश सोनी, मुकेश जोशी, डॉ विजय कच्छावा, सुरेश सोलंकी, कालू मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।