लॉयन न्यूज, बीकानेर/अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं स्टूडेंट्स को अपने ही स्कूल में देने की सुविधा प्रदान की है। साथ ही, यह भी साफ कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में कोई परीक्षा केंद्र नहीं होगा। संक्रमण के कारण सीबीएसई ने 18 मार्च के बाद की सभी शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब यह परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलनी है। सीबीएसई ने परीक्षा से जुड़ी जानकारी देने के लिए एफ एंड क्यूज (फ्रिक्वेंटली आस्क क्वेश्चन) वेबसाइट पर जारी किए हैं। इसकी मदद से सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा से जुड़े हर सवाल की जानकारी देने की कोशिश की है। इसमें यह भी बताया गया है कि परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को क्या करना है? उन्हें क्या चीजें अपने पास रखनी होंगी।

मुख्य प्रश्न और उत्तर इस प्रकार हैं
– सीबीएसई की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित होंगी। परीक्षार्थी अपने स्कूल से ही परीक्षा दे सकेंगे। ऐसा परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
– कंटेनमेंट जोन में कोई परीक्षा केंद्र नहीं होगा। अगर कोई स्कूल कंटेनमेंट जोन में आता है तो विद्यार्थी को उस जोन के बाहर के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनी होगी।
– सीबीएसई ने ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति भी दी है, जो अपने स्कूल की लोकेशन से किसी दूसरे जिले में शिफ्ट हो गए हैं।
– स्वयं पाठी व नियमित दोनों ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदलने का आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
– सीबीएसई परीक्षा केंद्र में बदलाव का कोई भी आवेदन संबंधित छात्र के स्कूल से ही स्वीकार करेगा, इसे लेकर किसी भी तरह का व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।