चार को किया गिरफ्तार
लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान सहित आठ राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार जनों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह ने करीब एक माह पहले श्रीगंगानगर से खाजूवाला के लिए रवाना हुई बिनोबा बस्ती की महिला के सूटकेस से करीब बीस तौले सोने के गहने पार कर लिए थे। उसके बाद से इन लोगों पर पुलिस ने नजर बना रखी थी। वारदात के पीछे हरियाणा के गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगने पर पुलिस ने इस गिरोह के काम करने के तरीके का पता लगाया। इसमें पता लगा कि गिरोह में शामिल लोग वारदात के बाद कुछ समय के लिए वापस हरियाणा लौट जाते हैं और फिर कुछ समय के अंतराल पर फिर उन्हीं इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह के चार लोगों के एक बार फिर श्रीगंगानगर इलाके में आने का इनपुट पुलिस को मिलने पर इन पर नजर रखी गई। श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, अबोहर, सिरसा, हिसार आदि जिलों में आरोपियों की तलाश की गई। गिरोह के सदस्यों के बीकानेर और श्रीगंगानगर के बीच अवाजाही करने की सूचना मिलने पर इस रूट पर नजर रखी गई। आरोपियों के बुधवार को श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी रामनिवास (42) पुत्र सुरजीत, हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के लुहारी निवासी पालाराम उर्फ राजपाल (42)पुत्र गजेसिंह, हरियाणा के हांसी इलाके के सिसाई निवासी राजेंद्र उर्फ जिंद्र (40) पुत्र रामकिशन, हरियाणा के हांसी इलाके के भाटला निवासी सुनील कुमार उर्फ मजनूं उर्फ चंद्रभान (38) पुत्र चंद्रसिंह को गिरफ्तार किया।

 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका पूरा गैंग है, जो दस-दस के ग्रुप में अगल-अलग इलाकों में जाता है। ये गिरोह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल और गुजरात में वारदातें करते हैं। ये लोग हांसी से ग्रुपों में रवाना होते हैं और राजस्थान के सालासर, गोगामेड़ी, खाटूश्यामजी, पुष्कर और अन्य जगह पर लगने वाले प्रसिद्ध मेलों में सूटकेस और बैग को निशाना बनाते हैं। शादी के सीजन में वृद्ध और महिलाओं के पास सूटकेस देखकर उन्हें निशाना बनाते हैं। बस में गिरोह के सभी दस लोग सवार होते हैं, अलग-अलग टिकट लेकर एक दूसरे से अंजान होने का नाटक करते हैं। इसी दौरान किसी सूटकेस या बैग के मालिक को दो से तीन लोग भीड़ का फायदा उठाकर घेर लेते हैं और इनके अन्य साथी वारदात को अंजाम दे देते हैं।

 

गिरफ्तार आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़, पलाना, सालासर, लाडनूं, डीडवाना, सीकर, रावतसर, हनुमानगढ़ और खाटूश्यामजी आदि जगहों पर वारदातें करना स्वीकार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम हांसी रवाना की गई है। गिरफ्तार किए आरोपी शातिर किस्म के हैं। इनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। इनसे पूछताछ में कुछ और वारदातों के खुलासे की संभावना है।
श्रीगंगानगर में एक माह पहले बस स्टैंड से खाजूवाला के लिए अपने भाई के साथ रवाना हुई महिला के सूटकेस से गहने चोरी हो गए थे। महिला को इसका पता खाजूवाला पहुंचने पर लगा। इस संबंध में महिला के पति विनोबा बस्ती निवासी भीष्म सारस्वत पुत्र गणेशराम ने मामला दर्ज करवाया था।