मुंबई. सेंसेक्स सोमवार को 131.52  अंक की बढ़त के साथ 34,865.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 40 प्वाइंट ऊपर 10,512.50 पर हुई। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निचले स्तरों से खरीदारी के चलते बाजार में तेजी आई। आईटी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।मुंबई. सेंसेक्स सोमवार को 131.52  अंक की बढ़त के साथ 34,865.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 40 प्वाइंट ऊपर 10,512.50 पर हुई। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निचले स्तरों से खरीदारी के चलते बाजार में तेजी आई। आईटी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।डॉ. रेड्डी के शेयर में 5% तेजीएनएसई के टॉप-5 गेनरशेयर बढ़तडॉ. रेड्डी 4.76%सिप्ला 3.97%इन्फोसिस 3.64%हिंडाल्को 2.56%आईटीसी 2.34%एनएसई के टॉप-5 लूजरशेयर गिरावटहिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.84%बजाज फिनसर्व 2.64%हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.49%महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.42%गेल 2.31%कारोबार के दौरान सेंसेक्स 160 अंक लुढ़काइंट्रा-डे में सेंसेक्स 160 अंक लुढ़क गया। कारोबार के दौरान इसने 34,559.98 का निचला स्तर छू लिया।

 

निफ्टी में 55 अंक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मिड सेशन में दोनों इंडेक्स में रिकवरी आ गई।विश्लेषकों के मुताबिक सितंबर में रिटेल महंगाई दर बढ़ने औद्योगिक उत्पादन के खराब आंकड़ों, रुपए में कमजोरी और अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर की चिंताओं से बाजार के सेंटीमेंट बिगड़े।सितंबर में रिटेल महंगाई दर 3.77% रही। अगस्त में यह 3.69% थी। वहीं, अगस्त में आईआईपी ग्रोथ 4.3% रही। यह तीन महीने में सबसे कम है। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद महंगाई दर और आईआईपी के आंकड़े आए थे।डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोरडॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 36 पैसे गिरकर 73.93 पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 55 पैसे मजबूत होकर 73.57 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक डॉलर की मांग बढ़ने और क्रूड महंगा होने से रुपए पर दबाव बढ़ा।