नागौर। राजस्थान पत्रिका की मुहिम ‘शराब के खिलाफ इंकलाब ‘ से प्रेरित होकर सांसद सीआर चौधरी ने अनूठी पहल की है। वे पूर्ण शराबबंदी का पालन करने वाले हर गांव में सांसद कोटे से दस-दस लाख रुपए के विकास कार्य करवाएंगे। नागौर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों से हर साल आठ गांवों का चयन कर अस्सी लाख रुपए के विकास कार्य मंजूर करेंगे।

चौधरी ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि पूर्ण शराबबंदी वाली ग्राम पंचायत को सासंद आदर्श गांव योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि अन्य ग्राम पंचायतें भी इससे प्रेरित हों।

पत्रिका मुहिम-शराब के खिलाफ इंकलाब

नागौर में पिछले दस दिन से ‘पत्रिका मुहिम-शराब के खिलाफ इंकलाब’ समाचार अभियान चलाकर पूर्ण शराबबंदी के कारण गांवों में आए बदलावों से अवगत करवाया जा रहा है।

लोग शराबबंदी का संकल्प ले रहे हैं। सांसद चौधरी ने कहा कि यह एक  सराहनीय मुहीम है। इससे प्रेरित होकर उन्होंने विकास कार्यों व आदर्श गांव में शराबबंदी वाले गांवों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।

समिति करेगी चयन

पूर्ण शराबबंदी वाले गांव का चयन करने के लिए स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। इसमें उपखंड अधिकारी, सरपंच व मीडिया प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा। किसी विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी वाले एक से अधिक गांव घोषित होने पर जनसंख्या को आधार माना जाएगा।