स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,9 मई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में दबिश देकर हजारों लीटर घी को सीज किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के रीको एरिया में की गयी है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 5 हजार लीटर वनस्पति और देशी घी सील किया और मौके से 3 सैंपल लिए।
स्वास्थ्य विभाग को रीको स्थित महादेव इंडस्ट्री में नकली देसी घी तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी। विभाग को आशंका थी कि यह देसी घी उड़ीसा, असम व रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है। जिस पर गुरुवार को टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई। मौके पर वनस्पति और देसी घी पाया गया। टीम ने खुले में रखे गए वनस्पति और देसी घी के सैंपल लिए। मिलावट की आशंका के चलते टीम ने मौके पर ही 2750 लीटर वनस्पति और 2160 लीटर देसी घी सील किया। सैंपल तत्काल लैब में भेजकर रिपोर्ट करवा कर कार्रवाई की जाएगी।