लॉयन न्यूज, बीकानेर। गले में पहनी चेन व रुपए छीनकर भागने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चक 13 पीएसडी गोडू निवासी राजाराम पुत्र रामस्वरुप बिश्नोई ने माडिया निवासी कैलाश गोदारा व दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 19 मई की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसके गले की चेन व रुपए छीनकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।