लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर जिले की मेड़ता पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्याज बेचने की आड़ में ट्रैक्टर ट्रॉली में 22 लाख रुपए का 144 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डोडा पोस्त छुपाने के लिए ट्रॉली के नीचे लोहे की चादर बिछाकर मादक पदार्थ छिपा रखा था, ताकि किसी को भनक ना लग सके। वहीं अवैध डोडा पोस्त ले जा रहे ट्रैक्टर को पेट्रोलिंग दे रहा बाइक चालक बीती देर शाम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मेड़ता पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान कात्यासनी बाइपास की तरफ एक ट्रैक्टर तेज गति से आता दिखाई दिया। जिसको जीप के डिप्पर देकर रुकने का इशारा किया। जिस पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर को मोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने प्याज बेचने का काम करने की बात कही। इस दरम्यान जसनगर की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी।

 

बाइक सवार ने ट्रैक्टर के पास पुलिस को देखकर 50 मीटर पहले ही बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के सदस्यों ने बाइक का पीछा किया। इस दौरान दूसरा साथी बाइक के अनियंत्रित होकर गिर गया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।

 

दरअसल, फरार हुआ बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे-पीछे चलते हुए पेट्रोलिंग दे रहा था। पुलिस ने उस व्यक्ति की बाइक जब्त कर ली है। इसके बाद ट्रैक्टर की तलाशी ली तो उसमें खराब हुए प्याज थे और ट्रॉली बीच में से ऊपर उठी हुई दिखाई दी। इस दौरान ट्रॉली में लोहे के चद्दर के नीचे बनाए गए जुगाड़ में 144.280 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसे बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिला अंतर्गत दुलाखेड़ा गांव निवासी महेंद्र सिंह (25) पुत्र अमर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।