लॉयन न्यूज, बीकानेर। एसीबी द्वारा पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने वाले सरंपच को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत का सरपंच पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रूपये मांग रहा था। परिवादी ने जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की जहां शिकायत के सत्यापन के बाद की गई कार्रवाईमें सरंपच को रिश्वत की रकम की पहली किश्त 15 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
मामला उदयपुर के मावली ग्राम पंचायत का है। जहा परिवादी भगवान लाल सोनी ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई की मावल सरपंच हेमेन्द्र जाट उसके मकान का पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरंपच को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।