लॉयन न्यूज, बीकानेर। ढाणी में आग लगाने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भ्याउं कंवलीसर निवासी छोटुसिंह ने भ्याउं कंवलीसर निवासी मालसिंह, गजुसिंह व जेठुसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों उसकी ढाणी में आग लगा दी। जिससे उसकी ढाणी व ढाणी में रखा सामान जल गया। जिसमें एक तिरपाल, 30 किलो तिल, 20 किलो मोठ, 21 बर्तन, 15 किलो ग्वार, तीन माचा, पांच रजाई व अन्य जरूरी सामान जल गया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।