नोएडा. शाहरुख खान ने सेलेब्रिटीज को सलाह दी है कि वे किसी भी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के पहले उसे चेक और क्रॉस चेक भी कर लिया करें। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सेलेब्स को प्रोडक्ट की क्वालिटी के लिए पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
और क्या कहा शाहरुख ने…
– शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आए थे। यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
– इसी मौके पर मीडिया ने उनसे पूछा कि एंडोर्समेंट्स को लेकर सेलेब्रिटी किस हद तक जिम्मेदार हैं?
– शाहरुख ने कहा- सेलेब्स के पास किसी भी प्रोडक्ट की लिमिटेड जानकारी होती है। जैसे मैं नहीं जानता कि एक कार कैसे चलती है। लेकिन एंडोर्समेंट के पहले कंपनी, उसके एक्सपीरिएंस की जांच जरूर कर लेना चाहिए।
– खान ने आगे कहा- यह स्टार्स की जिम्मेदारी है कि वे किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के पहले सिर्फ चेक ही नहीं करें बल्कि क्रॉस चेक भी जरूर करें। उन्होंने कहा कि पहले बाकी इंस्टीट्यूट इन कामों को करते हैं, स्टार्स तो बहुत बाद में काम करते हैं।
– उन्होंने कहा- अगर मैं एक प्रोडक्ट पर आईएसआई का मार्क देखता हूं तो ये मान लेता हूं कि ये अच्छी तरह से चेक किया गया ही होगा।
कई सेलेब्रेटीज के साथ जुड़ चुके हैं विवाद
 – देश में लंबे वक्त से बहस चल रही है कि क्या स्टार्स या सेलेब्रिटीज को किसी भी प्रोडक्ट की खराब क्वालिटी या सर्विस के लिए पूरी तरह जिम्मेदार माना जाना चाहिए?
– पिछले साल मैगी नूडल्स के क्वॉलिटी चेक में फेल होने के बाद अमिताभ बच्चन, प्रिटी जिंटा और माधुरी दीक्षित नैने के खिलाफ केस दर्ज कराए गए थे।
– उस दौरान फूड एंड कंज्यूमर मिनिस्टर राम विलास पासवान ने कहा था कि सेलेब्रिटीज को मैगी नूडल्स को एंडोर्स करने के पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने स्टार्स को भी दोषी माना था।
– महेंद्र सिंह धोनी के एक रियल एस्टेट ग्रुप के साथ किए गए करार को लेकर विवाद चल रहा है।