लॉयन न्यूज, बीकानेर/अजमेर।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं में 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स प्रमोट किए गए। इनमें से मात्र 93 विद्यार्थियों ने ही रिजल्ट को लेकर असंतुष्ठता जताई है। इसमें 10वीं के 53 व 12 वीं के 40 स्टूडेंट्स हैं। इनकी परीक्षाएं भी प्राइवेट व अन्य स्टूडेंट्स के साथ 12 अगस्त से शुरू होगी। इनका पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया गया है। अब परीक्षा के प्राप्तांकों को अंतिम परिणाम माना जाएगा।

 

राजस्थान बोर्ड ने प्रदेश के 21 लाख 27 हजार 382 स्टूडेंट्स का परिणाम जारी किया था। बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परिणामों के बाद सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा, 2021 के पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का अवसर देने का निर्णय किया। इसके लिए विद्यार्थियों से संस्था प्रधानों के माध्यम से 4 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। अंतिम तिथि तक बोर्ड को मात्र 93 ही विद्यार्थियों के आवेदन मिले। इन परीक्षार्थियों की परीक्षा 12 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य आयोजित की जाएगी।