परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू सदर थाना इलाके के गांव खांसोली की रोही में मुख्य पोस्ट ऑफिस में एलडीसी युवक का शव शुक्रवार देर शाम पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं परिजनों ने ऑफिस के अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। हालांकि इससे पहले परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार देर रात सदर थाना में मर्ग दर्ज की गई।

 

सदर पुलिस के अनुसार, भोजाण निवासी सोनू शर्मा(24) चूरू के मुख्य पोस्ट ऑफिस में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार सुबह वह अपने गांव से चूरू ड्यूटी पर आने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इस पर ऑफिस वालों ने परिजनों को फोन कर सोनू ऑफिस न आने का कारण पूछा। जिस पर परिजनों ने उन्हें सोनू के ऑफिस के लिए निकलने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने सोनू को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। किसी अनहोनी के डर से सोनू के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर गांव खांसोली की रोही पहुंचे, जहां सोनू का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का नीचे उतार कर डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मृतक के चाचा मुकेश और चचेरे भाई अमित की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की।

 

परिजनों ने ऑफिस के अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप
शुक्रवार को मर्ग दर्ज कराने के बाद शनिवार को मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मृतक के परिजनों ने उसके ऑफिस के अधिकारियों पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगा गया दिया। मृतक के चचेरे भाई अमित ने बताया कि सोनू ने उसे बताया था कि पोस्ट ऑफिस के अधिकारी उस पर अनावश्यक दबाव बनाकर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने पहले मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अब वे अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।