लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की रावतसर थाना पुलिस ने अवैध चुरा पोस्त की तस्करी करते 2 जनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा राजस्थान सरकार की ओर से चलाए गए 100 दिवसीय कार्ययोजना के विशेष अभियान के तहत की गई। रावतसर पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों पकड़े गए युवकों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।

 

रावतसर पुलिस पुलिस के अनुसार एसआई इमीचन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी। थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संजय उर्फ गोरू (24) पुत्र लालचन्द बिश्नोई निवासी वार्ड नम्बर 16 गर्ल्स स्कूल के पीछे सादूलशहर मटीली और विशाल (27) पुत्र संजय कुमार बिश्नोई निवासी सरदारपुरा, तहसील अबोहर पुलिस थाना सदर अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को 20 किलो अवैध चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच थाना प्रभारी वेदपाल की ओर से जारी है। पुलिस टीम दोनों युवकों से अवैध चुरा पोस्त खरीद और बेचान को लेकर पूछताछ कर रही है।