किराए पर लेकर फसल बेचने आया था किसान
लॉयन न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के टाउन धानमंडी से 25 क्विंटल सरसों से भरी पिकअप दिनदहाड़े चोरी हो गई। पिकअप को किराए पर लेकर किसान फसल लेकर धानमंडी पहुंचा था। पिकअप गाड़ी के मालिक की ओर से 5 दिन बाद टाउन पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

 

पुलिस के अनुसार कालूराम (35) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी 12 एमडब्ल्यूएम रोही चौहिलांवाली ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पास पिकअप गाड़ी नम्बर आरजे 31 जेबी 0723 है। वह 18 अप्रैल को पिकअप गाड़ी में बनवारी लाल पुत्र बस्तीराम मेघवाल निवासी चौहिलांवाली की 25 क्विंटल सरसों भरकर दोपहर करीब एक बजे टाउन की धानमण्डी में पहुंचा। वह और बनवारी लाल पिकअप गाड़ी को धानमंडी की 121 नम्बर दुकान रामधन मित्तल के आगे खड़ी कर दुकान में चले गए। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो उसकी पिकअप गाड़ी वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर सरसों से भरी पिकअप गाड़ी चोरी कर ले गया।

 

पुलिस ने बताया कि परिवादी ने बताया कि उसने इधर-उधर अपनी गाड़ी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वारदात के पांच दिन बाद उसने पुलिस थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार के सुपुर्द किया है।